मुंबई। जी हां, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, जो जल्द ही अनारकली ऑफ आरा में नजर आएंगी, ने एक वीडियो शूट के लिए चार घंटों तक मेकअप नहीं हटाया।
दरअसल, अभिनेत्री को ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की समस्या को प्रकट करता एक वीडियो शूट करना था। शूटिंग के लिए अपना मेक-अप हटाए बिना चार घंटे तक इंतजार किया, ताकि वीडियो का खर्चा अधिक न हो। इस अनुभव के बारे में अभिनेत्री का कहना है कि यह काम ट्रैफिक पुलिस के काम की तुलना में कुछ भी नहीं।
गौरतबल है कि बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को कार्मिक वर्मा के सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करने वाले वीडियो ‘हवा बदलो’ में देखा जाएगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए एक बयान में स्वरा ने कहा, ‘जिस प्रकार की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस काम करती है, वह दयनीय है। मैं कह सकती हूं कि हम में से कोई भी हर दिन ऐसी स्थिति में काम नहीं कर सकता। कई सामाजिक कारणों को उजागर किया जाता है, लेकिन इस प्रकार के मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है।’
स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि किसी ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा झेली जा रही परेशानियों से संबंधित मुद्दे को उठाया है।’