स्‍वरा को नहीं, इस कमसिन कली को अनारकली बना चाहते थे अविनाश

0
328

मुम्‍बई। जी हां, अविनाश दास निर्देशित फिल्‍म अनारकली ऑफ आरा के लिए निल बट्टे सन्‍नाटा अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर पहली पसंद नहीं हैं।

दरअसल, अनारकली ऑफ आरा के लिए फिल्‍मकार अविनाश दास ने स्‍वरा भास्‍कर से पहले ऋचा चढ्डा को अप्रोच किया था।

निर्देशक अविनाश दास ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस किरदार के लिए मैंने पहले ऋचा चढ्डा को अप्रोच किया था। यहां तक कि ऋचा चढ्डा इसके लिए तैयार भी थीं। लेकिन, बाद में ऋचा चढ्डा को महसूस हुआ कि मैं नवोदित निर्देशक हूं और निर्माता के तौर पर मेरे पीछे कोई बड़ा बैनर नहीं। ऐसे में फिल्‍म रिलीज हो पाएगी या नहीं और फिल्‍म साइन करने से कुछ समय पहले ही ऋचा चढ्डा ने पैर पीछे खींच लिए।’

हालांकि, फिल्‍मकार अविनाश दास निर्देशित फिल्‍म अनारकली ऑफ आरा को बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिल चुका है। बॉलीवुड की कई नामचीन हस्‍तियों करण जौहर, सोनम कपूर ने अविनाश दास की फिल्‍म को जबरदस्‍त तरीके से प्रोमोट किया।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि ऋचा चढ्डा की पूजा भट्ट और टी सीरीज बैनर तले बनी फिल्‍म कैबरे अभी तक रिलीज नहीं हो सकी जबकि अनारकली ऑफ आरा 24 मार्च 2017 को सिनेमा घरों में पहुंच जाएगी।