मुम्बई। जी हां, खलनायक अभिनेता संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशला दत्त की टांगें तोड़ना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने किया, जो फिलहाल फिल्म भूमि की शूटिंग व्यस्त हैं।
हाल ही में अभिनेता संजय दत्त से फिल्म भूमि में अदिति के किरदार और उनकी बेटी त्रिशला के बीच की समानता को लेकर एक सवाल पूछा गया, तो जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘हां, वहां समानताएं हैं। लेकिन, त्रिशला फिल्मों में आना चाहती थी, और मैं उसकी टांगें तोड़ना चाहता था, जो मैं फिल्म में नहीं कर रहा।’
खलनायक अभिनेता ने स्वीकार किया कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मी दुनिया में कदम रखे।
अभिनेता ने कहा, ‘त्रिशला के लिए मैंने अपने समय और शक्ति का काफी निवेश किया है। त्रिशला अच्छे कॉलेज में है और अच्छा कर रही है। वह फोरेंसिक साइंस में अच्छी है। मुझे लगता है कि वह वहां कुछ अच्छा कर सकती है।’
गौरतलब है कि त्रिशला दत्त संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं, जो विदेश में फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।