मुम्बई। टी सीरीज कंपनी के कर्ता धर्ता भूषण कुमार, फिल्म निर्माता निर्देशक निखिल अडवाणी और अभिनेता जॉन अब्राहम ने घोषणा की है कि क्राइम थ्रिलर बटला हाउस का निर्माण साथ मिलकर करेंगे।
फिल्म बटला हाउस में मुख्य भूमिका जॉन अब्राहम निभाएंगे जबकि फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी करेंगे। फिल्म बटला हाउस की शूटिंग सितंबर 2018 में शुरू होगी।
निखिल अडवाणी ने जारी बयान में कहा, ‘पुलिस अधिकारी संजीव कुमार यादव, जिसने बटला हाउस एनकाउंटर की अगुवाई की थी, का किरदार निभाने के लिए जॉन अब्राहम एकदम सही विकल्प हैं।’
जॉन अब्राहम ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं निखिल अडवाणी के नजरिये और हुनर को अश्वास्त हूं और हम इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए दिन रात सख्त मेहनत करेंगे।’
भूषण कुमार ने बटला हाउस से जुड़ने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने और निखिल अडवाणी ने कई फिल्में साथ में की हैं। मैंने जब सुना कि निखिल अडवाणी बटला हाउस बनाने की तैयारी में है, तो मैंने बटला हाउस के लिए निखिल अडवाणी के साथ हाथ मिलाना अच्छा समझा। टी सीरीज सिने जगत को बेहतरीन फिल्में देना चाहती हैं और बटला हाउस उनमें से एक होगी।’