काला शाह काला में बिन्नू ढिल्लों के साथ दिखेंगी सरगुन मेहता, पोस्टर रिलीज

0
452

मुम्बई। लंबे समय से लटक रही पंजाबी फिल्म निर्माता और अभिनेता बिन्नू ढिल्लों की होम प्रोडक्शन फिल्म काला शाह काला का पहला पोस्टर गुरूवार को सामने आया।

इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर फिल्म अदाकारा सरगुन मेहता ने रिलीज किया है, जो फिल्म में लीड भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू होने की संभावना है और फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह करने जा रहे हैं।

दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म को अभिनेत्री सरगुन मेहता और अभिनेता रवि दुबे का बैनर प्रस्तुत करने जा रहे है।

गौरतलब है कि काला शाह काला की घोषणा साल 2017 में हुई। लेकिन, बिन्नू ढिल्लों अभिनीत फिल्म बाईलारस के फ्लॉप हो जाने से काला शाह काला के निर्माण का काम ठंडे बस्ते में चला गया।

हाल ही में रिलीज हुई बिन्नू ढिल्लों अभिनीत फिल्म बधाईयां जी बधाईयां ने भी बॉक्स आॅफिस पर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।