मुम्बई। अक्षय कुमार और नाना पाटेकर के बाद सुपर स्टार रजनीकांत के साथ हिंदी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सन पिक्चर्स ने अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया है, जिसका निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज करने जा रहे हैं।
Breaking Alert ! @SimranbaggaOffc and @Nawazuddin_S will be acting with @rajinikanth in @karthiksubbaraj directed film produced by @sunpictures #BollywoodNews @filmikafe pic.twitter.com/9LeH1ihbzY
— Kulwant Happy ® (@kulwanthappy) July 18, 2018
रजनीकांत और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा तमिल अभिनेत्री सिमरन को भी साइन किया गया है।
हालांकि, पहले चर्चा थी कि सेक्रेड गेम्स अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म के लिए पहले कार्तिक सुब्बाराज को इंकार कर दिया था। यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली तमिल फिल्म होगी।
वैसे भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सितारे बुलंद हैं। एक तरफ सेक्रेड गेम्स में दमदार किरदार के लिए चर्चा में हैं और दूसरा एक लड़की के कारण, जिसका फोटो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया खाते पर शेयर करते हुए लिखा : ये लड़की मेरे ‘रोम रोम में’ है।