मुम्बई। गुजराती सिने जगत में तहलका मचाने के बाद अभिषेक जैन हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक कदम रखने जा रहे हैं।
जी हां, गुजराती फिल्मकार अभिषेक जैन सुपरहिट कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी संस्करण का निर्देशन करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि अभिषेक जैन के बैनर सिनेमैन ने बे यार, किवे रीते जयशे और रॉन्ग साइड राजू जैसी सुपरहिट गुजराती फिल्में दी हैं।
पहले इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट किया जाना था। लेकिन, फिल्म निर्माता ने इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के साथ बनाने का निर्णय लिया है।
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है और फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता अजय कपूर, धीरज वधवान और वृतिका लयकर करने वाले हैं।