राजकुमार राव के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी नागिन स्टार मौनी राॅय

0
266

मुम्बई। अक्षय कुमार के साथ अगले महीने फिल्म गोल्ड से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने जा रही नागिन अभिनेत्री मौनी राॅय जल्द ही राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।

जी हां, मौनी राॅय फिल्म निर्माता निर्देशक दिनेश विजन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव की गुजराती बीवी का किरदार अदा करेंगी। मौनी राॅय ने इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए गुजराती लहजा सीखना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार फिल्मकार मिखिल मुसाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना की शूटिंग सितंबर से शुरू होने की संभावना है। इस फिल्म को गुजरात, मुम्बई और चीन में शूट किया जाएगा।

मेड इन चाइना मौनी राॅय की चौथी फिल्म होगी क्योंकि मौनी राॅय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र और जॉन अब्राहम अभिनीत रोमियो अकबर वॉल्टर में भी अभिनय करती हुई दिखेंगी।

इसके अलावा मौनी राॅय पंजाबी गायक और अभिनेता बब्बू मान के साथ पंजाबी फिल्म हीरो हिल्टर इन लव में काम कर चुकी हैं, जो साल 2011 में आयी थी।