दक्षिण में जड़ें जमाए रखना चाहती हैं तापसी पन्‍नु

0
291

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने तेलुगू परियोजनाओं में कटौती कर दी है। फिलहाल वह सिर्फ एक तेलुगू फिल्म ‘गाजी’ में काम कर रही हैं।

तापसी ने कहा, “दुर्भाग्य से फिलहाल में सिर्फ एक तेलुगू फिल्म कर रही हूं और वह है गाजी। इस फिल्म को लेकर मुझे और मेरे सह-अभिनेता राणा डग्गुबाती को गर्व है।”

 

Taapsee Pannu 001

साथ ही वह कहती हैं कि उन्हें दूसरी तेलुगू फिल्म की तलाश है। तापसी ने कहा कि वह तमिल, तेलुगू या हिंदी किसी भी भाषा की फिल्म में अप्रसांगिक काम नहीं करना चाहती हैं।

तापसी के अनुसार ‘गाजी’ में 1970 के जमाने को कपड़े और संगीत के जरिए दिखाने का प्रयास किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर आधारित फिल्म है।

‘चश्मे बद्दूर’ और ‘पिंक’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी तापसी अभी भी ‘चश्मे बद्दूर’ के निर्देशक डेविड के संपर्क में हैं।

-आईएएनएस