मुम्बई। अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत बेगम जान, जो कि झारखंड में टैक्स फ्री हो चुकी है, की बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल कम होने वाली नहीं है क्योंकि बेगम जान की टक्कर हॉलीवुड फिल्म द फेट ऑफ द फ्यूरिअस से होने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल 2017 को विद्या बालन की बेगम जान भारत भर में रिलीज होगी। लेकिन, उससे ठीक एक दिन पहले द फेट ऑफ द फ्यूरिअस रिलीज हो जाएगी जबकि हॉलीवुड फिल्म का प्रीव्यूज 12 अप्रैल को बाद दोपहर से शुरू हो जाएंगे।
जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय सिने प्रेमियों की युवा पीढ़ी द फेट ऑफ द फ्यूरिअस की दीवानी है और बेगम जान को भी ए प्रमाण पत्र के साथ रिलीज करने की अनुमति मिली है।
इसके अलावा बेगम जान के पास बढ़िया कलेक्शन के लिए एक सप्ताह का समय होगा क्योंकि 21 अप्रैल 2017 को सोनाक्षी सिन्हा की नूर और रवीना टंडन की मातृ रिलीज होगी। दोनों का प्रोमोशन बड़े स्तर पर होगा।
इसके बाद किसी की नहीं चलेगी क्योंकि 28 अप्रैल 2017 को बाहुबली 2 सिनेमा घरों में प्रवेश कर जाएगी। इतना ही नहीं, बाहुबली 2 का विशाल प्रभाव नूर और मातृ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी प्रभावित करेगा।