मुंबई। आगामी फिल्म ‘बागी’ के गीत ‘सब तेरा’ से दर्शकों का दिल जीत चुके टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अब ‘लेट्स टॉक अबाउट लव’ नामक गीत में साथ थिरकते नजर आएंगे।
यह दूसरी बार है, जब ‘बागी’ के निर्देशक सब्बीर खान मंज म्युजिक के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने उनके साथ फिल्म ‘हीरोपंति’ में ‘विस्सल बजा’ गीत में काम किया था। इस गीत को रफ्तार और नेहा कक्कड़ ने गाया है, जबकि नृत्य निर्देशन बॉस्को-सीजर ने किया है।
बोस्को ने कहा, “श्रद्धा ने इस गीत में बेहतरीन काम किया है। हमने नृत्य निर्देशन में गीत में थोड़ा अंतर रखा है। टाइगर के साथ वे रॉक एंड रोल करती दिखेंगी और इसमें उनकी ऊर्जा शानदार है।”
उन्होंने कहा, “जिस तरह जंगल में शेर शिकार की ओर बढ़ता है, वैसे ही टाइगर बेहद बोल्ड अंदाज में थिरक रहे हैं और उन्होंने इसे बड़ी सहजता से अंजाम दिया। यह उनके लिए बेहद आसान था।”
बोस्को ने टाइगर की ऊर्जा की काफी सराहना की। उन्होंने कहा, “टाइगर में शाम को भी सुबह के सामान उर्जा रहती है, जबकि वह सुबह सेट पर पहुंचते हैं।” फिल्म ‘बागी’ 29 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)