मुंबई। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मकार करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, “करण जौहर बेहद शानदार निर्देशक हैं। मैं करण के साथ काम करने का सपना देखती हूं।”
निर्देशक करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की तारीफ करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘ए दिल है मुश्किल’ आज के दौर की फिल्म है। रणबीर कपूर ने बहुत अच्छा काम किया है। अनुष्का शर्मा सच में प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। एश्वर्या राय बच्चन की भूमिका भले ही छोटी है, लेकिन वह हमेशा से एक प्रेरणा रही हैं।’
‘ए दिल है मुश्किल’ के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि वह फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं, क्योंकि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। -आईएएनएस