उर्वशी रौतेला ने ए दिल है मुश्‍किल देखी लेकिन यह क्‍या…!

0
365

मुम्‍बई। ग्रेट ग्रांड मस्‍ती अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हाल में मुंबई हवाईअड्डे पर दिखाई दीं। अभिनेत्री के अनुसार उन्‍होंने इस दीवाली के मौके पर फिल्‍म ‘शिवाय’ नहीं बल्कि ‘ए दिल है मुश्किल’ देखी।

इससे पहले ही अभिनेत्री उर्वशी ने अपने ट्विटर खाते से घोषणा कर दी थी कि वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को देखने के लिए ए दिल है मुश्‍किल को देखने के लिए बेकरार हैं।

urvashi-rautela-003

आम तौर पर फिल्‍मी हस्‍तियां एक दूसरे की फिल्‍म को प्रोमोट करने के लिए सकारात्‍मक ट्वीट करती रहती हैं। मगर, दिलचस्‍प बात तो यह है कि ए दिल है मुश्‍किल देखने के बाद उर्वशी रौतेला की तरफ से एक भी ट्वीट ऐसा नहीं हुआ, जो ए दिल है मुकिश्‍ल की तारीफ करता हो।

लगता है कि करण जौहर की ए दिल है मुश्‍किल की तरह उर्वशी रौतेला भी उलझन में हैं कि आखिर ट्वीट में लिखा क्‍या जाए?

मिस यूनिवर्स इंडिया (2015) रह चुकीं उर्वशी हाल ही में ‘मिस्टर एंड मिस ऑस्ट्रेलिया’ से चीफ जज के रूप में जुड़ीं। सौंदर्य प्रतियोगिता की उनकी महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि रही है। -आईएएनएस/कांट छांट