मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से अगले साल की शुरूआत करने जा रही दीपिका पादुकोण के लिए अगले छह महीने काफी कठिनाई भरे हैं। यह बात किसी ज्योतिषीय विश्लेषण आधारित नहीं है बल्कि स्वयं दीपिका पादुकोण ने ऐसा कहा है।
जी हां, हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि उनके लिए अगले छह महीने काफी कठिन होने वाले हैं। दरअसल, अभिनेत्री दीपिका अपनी अगली फिल्म पद्मावती के बारे में बात कर रहीं थीं, जिसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है।
दीपिका पादुकोण ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं एवं गर्व भी महसूस कर रही हैं क्योंकि इसमें उनका किरदार काफी शक्तिशाली है। हालांकि, साथ ही हंसते हुए कहा, अगले छह महीने काफी कठिनाई भरे हैं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती का बजट 150 करोड़ के आस पास आंका जा रहा है।