मुम्बई। फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में अभिनेता रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड बनीं अभिनेत्री लीजा हेडन ने असल जीवन में वैवाहिक जीवन की शुरूआत कर दी है।
जी हां। हाउसफुल 3 अभिनेत्री लीजा हेडन अपने प्रेमी डीनो ललवानी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गई हैं। लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम खाते से इस बात की पुष्टि की है।
तस्वीरों में लीजा और डीनो दोनों समुद्र के किनारे अपने रिश्तेदारों के बीच ईसाईयत तरीके से विवाह करते हुए नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री लीजा हेडन लंबे समय से डीनो ललवानी को डेट कर रही थीं, जो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश उद्यमी गुल्लू ललवानी का बेटा है। अभिनेत्री जल्द ही द ट्रिप नामक एक टीवी सीरीज में नजर आएंगी।