मुम्बई। कमांडो अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी अगली फिल्म जंगली में हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसैल के निर्देशन में काम करते हुए नजर आएंगे।
जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म जंगली एक आदमी और एक हाथी के दोस्ताने की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म में विद्युत जामवाल अहम किरदार में नजर आएंगे।
एक्शन ड्रामा फिल्म जंगली का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसैल करने वाले हैं, जो इससे पहले द मास्क, एरेजर और द स्कोर्पियन जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
प्रीति साहनी ने जारी एक बयान में कहा, ‘फिल्म जंगली के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसैल को इसलिए अप्रोच की गई, क्योंकि उनकी फिल्मों में जानवरों के किरदार अहम होते हैं और यह फिल्म भी मानव और जानवर के दोस्ताने पर आधारित है।’
बता दें कि फिल्म जंगली की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में आरंभ होगी और फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
More News
- आर माधवन की हिट हैट-ट्रिक, विक्रम वेदा ने बॉक्स आॅफिस पर मची धूम
- प्रियंका चोपड़ा बनाएगी माधुरी दीक्षित की लाइफ पर टीवी सीरीज!
- नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, तो बेटी मसाबा ने जमकर सराहा
- तो इसलिए अपने जन्मदिवस पर बड़ी पार्टी नहीं देते सोनू सूद
- जन्मदिवस विशेष : बॉलीवुड के ‘बाबा’ संजय दत्त की वो पांच फिल्में, जो बन न सकी
- इस बोल्ड कॉमेडी फिल्म के कारण बदलना पड़ा हसीना द क्वीन आॅफ मुम्बई का नाम!