शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर देखते ही छूट जाएगी हंसी, बस थोड़ा सा सवाधान क्योंकि..

0
294

मुम्बई। आयुषमान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी बड़े पर्दे पर शुभ मंगल सावधान से वापसी करने जा रही है। फिल्मकार आनंद एल राय के बैनर तले बनी फिल्म शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया।

शुभ मंगल सावधान के ट्रेलर का पहला ही सीन मजेदार है। और जैसे जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, वैसे वैसे हंसी भी तेज होती चली जाती है। हालांकि, इसके संवाद दोअर्थी हैं और कोड के कवर तले छुपे हुए हैं। यहां पर हर किरदार के हिस्से में दो अर्थी शब्द हैं।

शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर शुरू से अंत मनोरंजन भरपूर है। एकदम फ्रेश चटखारेदार संवाद हैं। संपादन काफी चुस्ती के साथ किया गया है। आयुषमान खुराना और भूमि पेडनेकर का अभिनय भी सराहनीय है।

आरएस प्रसन्ना निर्देशित फिल्म शुभ मंगल सावधान 1 सितंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

Trailer Here

इस जोड़ी को दम लगाके हईशा में देखा गया था। इस जोड़ी को लेकर आनंद एल राय ने मनमर्जियां नामक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, जो निर्देशक और निर्माता के मतभेदों के कारण अधर में अटक गई।

More News