नई दिल्ली। अभिनेता सिंकदर खेर ने बताया कि उनसे रणबीर कपूर अभिनीत 2009 की फिल्म ‘वेक अप सिड’ में गाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका, हालांकि उन्हें अब भी किसी फिल्म में गाने की उम्मीद है।
अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, “मुझे गाना पसंद है। मुझे इसमें दिलचस्पी है। मैं बाथरूम में बहुत गाता हूं, मुझे लगता है कि मैं गाने में ठीक हूं।”
क्या वह किसी दिन फिल्म में गाना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “कौन जानता है? शायद। शंकर-एहसान-लॉय (संगीतकार) ने मुझे एक बार सुना था। मुझे ‘वेक अप सिड’ में गाने के लिए बुलाया गया, लेकिन गा नहीं सका, मैं किसी दिन जरूर गाऊंगा।”
सिकंदर धारवाहिक ’24 : सीजन 2′ में हारून शेरचान की भूमिका के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को उत्साहित हैं। इसमें वह नकारात्मक भूमिका में हैं।
-आईएएनएस