मुंबई। जो होना होता है, हमेशा होकर रहता है। कुछ ऐसा ही पंजाबी फिल्म सरवन के निर्देशक करण गुलियानी के साथ हुआ है।
दरअसल, करण गुलियानी प्रियंका चोपड़ा को निर्देशित करना चाहते थे। करण अपनी पटकथा के साथ प्रियंका चोपड़ा के कार्यालय पहुंचे। लेकिन, कुछ ऐसा हुआ कि मामला पूरा ही पलट गया।
इस बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की आगामी पंजाबी फिल्म सरवन को निर्देशित करने वाले निर्देशक करण गुलियानी ने कहा, ‘मैं हिंदी फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मैं अपनी फिल्म की पटकथा लेकर प्रियंका चोपड़ा के कार्यालय पहुंचा। इसे मैं उनके साथ बनाना चाहता था। हालांकि, फिल्म की कहानी उनकी टीम को पसंद आई, लेकिन ‘क्वांटिको’ की शूटिंग की वजह से प्रियंका यहां मौजूद नहीं थीं।’
निर्देशक ने आगे कहा, ‘प्रियंका की टीम ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इंतजार कर सकता हूं। और चर्चा के दौरान इस पंजाबी फिल्म का जिक्र उठा। प्रियंका चोपड़ा की टीम ने उनकी मां मधु चोपड़ा को बुलाया। जब मैंने उन्हें फिल्म के विषय में बताया तो उन्होंने तुरंत कहा कि हम यह फिल्म करेंगे। इसके बाद, जब प्रियंका भारत आईं तो उन्हें यह कहानी बहुत पसंद आई।”
हालांकि, करण गुलियानी ने कहा, ‘मैं अभी भी प्रियंका चोपड़ा को किसी फिल्म में निर्देशित करना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं अपने मिशन में सफल रहूंगा।’
फिल्म ‘सरवन’ के साथ मधु चोपड़ा ने भी अपने होम बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ पंजाबी फिल्म जगत में कदम रखा है।
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें अमरिंदर गिल, सिमी चहल, रंजीत बावा, सरदार सोही और बिन्नू ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। -आईएएनएस