बेहुदा कॉमेंट पर भड़के करण जौहर, और सुना डाली ‘खरी खरी’

0
271

मुम्‍बई। ट्विटर पर एक बार फिर से फिल्‍मकार करण जौहर को यूजर द्वारा उनकी सेक्‍सुअल ओरिंटेशन के लिए निशाना बनाया गया। लेकिन, इस बार करण जौहर ने तीखे लहजे में जवाब देकर यूजर को अभद्र व्‍यवहार के लिए सबक सिखाने की कोशिश की है।

हाल ही में किसी यूजर ने फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप को सलाह देते हुए कहा, तुम को करण जौहर के साथ सोना बंद कर देना चाहिये। यूजर ने इस दौरान करण जौहर को भी टैग किया।

और इस बार ए दिल है मुश्‍किल निर्देशक करण जौहर ने हर बार की तरह नजरअंदाज करने की बजाय खरी खरी सुना डाली।

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अनुराग कश्‍यप, हैल्‍लो बड्डी मुझे एक निशुल्‍क सलाह देने की आज्ञा दो, करण जौहर के साथ सोना बंद कर दो।’

इसके जवाब में करण जौहर ने कहा, ‘मुझे आपको कुछ अच्‍छी सलाह देनी है!! किसी के साथ सोना शुरू कर दो!!! तुम ** कुंठाग्रस्‍त हो गए।’