इस साल की शुरूआत ‘एयरलिफ्ट’ जैसी दिल जीत लेने वाली फिल्म के साथ हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की भी खूब सराहना की गई। मगर, इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह किसी अन्य अभिनेता को लेने की बात चली थी।
जी हां। फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन पटकथा पर काम पूरा करने के बाद इरफान ख़ान को लेने का विचार कर रहे थे। उन्होंने अपनी राय फिल्म के सह निर्माता निखिल आडवाणी के सामने प्रकट की। मगर, निखिल आडवाणी ने अक्षय कुमार का नाम सुझाया एवं मेनन को राजी किया।
जी हां, एयरलिफ्ट में इरफान ख़ान होते, यदि फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी अक्षय कुमार के नाम पर बल नहीं देते। हालांकि, इसमें दो राय नहीं कि रंजीत कटियाल जैसे किरदारों के लिए इरफान खान जैसा अभिनेता ही चाहिए।
मगर, अक्षय कुमार ने भी अपने दम पर रंजीत कटियाल के किरदार को जीवंत कर लोगों का दिल जीता है। अक्षय कुमार स्टार हैं जबकि इरफान ख़ान अभिनेता हैं।
एक कड़वा सच – बॉलीवुड के फिल्म निर्माता जानते हैं कि पैसा स्टार बटोरता है और तालियां अभिनेता।