कपिल शर्मा ने बढ़ाया मेहनताना

0
248

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर बतौर अभिनेता जबरदस्‍त एंट्री मार चुके कपिल शर्मा ने अपने मेहनताने में झटका देने वाले वृद्धि की है।

पिछले वर्ष अब्बास-मुस्तान की फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ से बड़े पर्दे पर दस्‍तक देने वाले कपिल शर्मा ने अपना मेहनताना एक करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉमेडी नाइट विद कपिल से लोकप्रियता के आसमान को छूने वाले कपिल शर्मा ने कुछ प्रस्‍तावों को एक करोड़ रुपये की फीस के साथ स्‍वीकार किया था। मगर, अब कपिल शर्मा चाहते हैं कि उनके निर्माता उनको एक करोड़ नहीं, बल्‍कि पांच करोड़ रुपये तक का भुगतान करें। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक पुष्‍टि होना बाकी है।

अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कपिल शर्मा ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ के समाप्‍त होने के बाद अपनी लोकप्रियता को किस तरह बरकरार रखते हैं एवं अपना नया मेहनताना किस निर्माता की जेब से निकलवाते हैं।