सुलतान की शूटिंग दौरान क्‍यों रोए सलमान?

0
301

मुंबई। बॉलीवुड दबंग अभिनेता सलमान खान ने अपनी अगली फिल्‍म ‘सुलतान’ के ट्रेलर लॉन्च समारोह के दौरान शूटिंग से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है।

Sultan Trailer
सलमान ख़ान ने संवाददाताओं को बताया, “सबसे मुश्किल काम लंगोट पहनना था। अब मुझे समझ आया कि अभिनेत्रियों को स्विम सूट पहनने में किस मुश्किल से गुजरना पड़ता है। जब मुझे बताया गया था कि मुझे लंगोट पहनना पड़ेगा, मुझे लगा कि मैं यह आसानी से कर लूंगा। लेकिन जब मैं वहां पहुंचा, वहां 5,000 लोगों की भीड़ थी और मुझे लगा कि मैं किसी हाल में यह नहीं कर पाऊंगा। जब मैं वैनिटी वैन से निकल रहा था, मैं रो पड़ा। मुझे बेहद शर्मिदगी महसूस हो रही थी।”

सलमान ख़ान ने कहा, “मुझे अपनी शर्ट उतारते हुए कभी शर्म महसूस नहीं हुई, लेकिन यह सबसे मुश्किल काम था।”

Sultan Trailer 001
सलमान ख़ान ने अन्‍य एक सवाल के जवाब में कहा,”जब कोई पहलवान अभ्यास कराता है तब वह 2-3 घंटे के लिए कराता है, उसके बाद शाम को फिर 2-3 घंटे। उसके बाद एमएमए अभ्यास और हर रोज 6-7 घंटे की लगातार शूटिंग, लगातार लड़ाई। यह सब मुझ पर काफी प्रभाव डालता था।”

सलमान ख़ान के अनुसार फिल्म में ज्यादातर लड़ाइयां और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) असली हैं और असली पहलवानों के साथ हैं। जब वे उठा कर जमीन पर पटकते थे तब काफी तकलीफ होती थी। वे 120-130 किलोग्राम के थे।

Salman Khan
अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म में सलमान एक पहलवान की भूमिका में हैं।

-आईएएनएस