नई दिल्ली। कुछ दिन पहले मराठी फिल्म के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने एक सवाल के जवाब पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जरूर, मैं अपने देवर के निर्देशन में काम करने के लिए तैयार हूं।
जब इस तरह का सवाल निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने की इच्छा जता चुके अभिनेता कुणाल रॉय कपूर से पूछा गया तो उनका जवाब काफी घुमावदार और कूटनीति से भरा हुआ रहा।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विद्या बालन और आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करना पसंद करेंगे? कुणाल ने आईएएनएस से कहा, “मेरे पास अभी ऐसी कहानी नहीं है, जो उनके लिए उपयुक्त हो। मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं, जिसका निर्देशन भविष्य में कर सकूं। उनके साथ काम करना कहानी की मांग पर निर्भर होगा।”
उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा, लेकिन अभी मेरे पास कुछ नहीं है।”
कुणाल को 2016 की फिल्म ‘अजहर’ में देखा गया। परिवार के सदस्यों के साथ काम करने को लेकर वह बहुत आश्वस्त नहीं दिखे।
उन्होंने कहा, “परिवार के साथ काम करना काफी अलग होगा। हालांकि मुझे नहीं पता कि उनके साथ काम करना सहज होगा या असहज।”
भाभी तो देवर के निर्देशन में कार्य करने के लिए तैयार है, मगर, देवर भाभी जितने उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं।
-आईएएनएस