Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsयदि बाहुबली 2 देखने जा रहे हैं तो इस बात का ख्‍याल...

यदि बाहुबली 2 देखने जा रहे हैं तो इस बात का ख्‍याल रखें

मुम्‍बई। इसमें कोई दो राय नहीं कि बाहुबली 2 का क्रेज सिनेमा प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और हर कोई फिल्‍म को देखने को बेताब सा है। इतना ही नहीं, टिकट लेने में भी जल्‍दबाजी की जा रही है।

फिल्‍म टिकट लेते या ऑनलाइन बुक करते समय आगे बताई जाने वाली बात का विशेष ध्‍यान रखें अन्‍यथा नोयडा के सिनेमा प्रेमियों की तरह न घर के रहेंगे या घाट के।

दरअसल, शनिवार की रात को नोयडा के सेक्टर 25 ए स्थित स्पाइस मॉल में 35 लोग, जो ऑनलाइन टिकट बुक करके फिल्‍म देखने पहुंचे थे, टिकट होने के बावजूद बाहुबली 2 नहीं देख पाए क्‍योंकि उनके हाथों में टिकट तमिल संस्‍करण की थी और यह लोग हिंदी भाषा की फिल्‍म देखने गए थे।

हाउसफुल होने के कारण सिनेमा मालिक भी बाहुबली 2 हिंदी की टिकट देने से हाथ खड़े कर गए और मामला काफी गर्म हो गया। नतीजन, घटनास्‍थल पर संबंधित पुलिस थाने के अधिकारियों को पहुंचना पड़ा।

ऐसी गलती होने की संभावना शुरू से ही प्रकट की जा रही थी क्‍योंकि बाहुबली 2 एक साथ पूरे देश में अलग अलग भाषाओं में रिलीज हुई है। इसलिए बाहुबली 2 का टिकट ऑनलाइन बुक करते और टिकट काउंटर से लेते समय फिल्‍म के भाषा संस्‍करण का चयन करना न भूलें।

हालांकि, इसमें मामले में टिकट बुकिंग वाली वेबसाइट को शिकायत कर दी गई है ताकि सिनेमा प्रेमियों की टिकट राशि वापिस की जाए। वैसे तो पैसे वापिस आ जाएंगे, लेकिन, जो मजा किरकिरा हुआ और समय बर्बाद हुआ, उसकी भरपाई करना मुश्‍किल है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments