लंदन। ख़बर है कि क्रिस जेनर परिवार को एक फिल्म में काम करने के लिए 100 मिलीयन यूएस डॉलर का प्रस्ताव मिला है।
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की रपट अनुसार क्रिस जेनर ने स्वीकार किया कि उनको ई रियलिटी शो से बड़े पर्दे पर जाने के लिए बहुत बड़ी रकम ऑफर की गई। इस क्रिस जेनर और उनकी बेटियां शामिल हैं।
गौरतलब है क्रिस जेनर के रॉब कार्दशियां, किम कार्दशियां, कर्टनी कार्दशियां, क्लोए कार्दशियां, कैंडल जेनर, काइली जेनर समेत छह बच्चे हैं। क्रिस जेनर ने दो शादियां की, पहली शादी रॉबर्ट कार्दशियां से और दूसरी कैटलीन जेनर से।
दरअसल, फिल्म स्टूडियो को लगता है कि कार्दशियां जेनर परिवार टीवी शो के बाद फिल्म उद्योग में सर्वाधिक कमाई करने वाला बन सकता है।
कार्दशियां परिवार का एक शो Keeping Up with the Kardashians ई केबल नेटवर्क पर प्रसारित होता है, जिसमें रॉब कार्दशियां भी शामिल हैं।