मुंबई | ईरान के सुपरस्टार मुहम्मद रेजा गुलजार भारतीय-ईरानी फिल्म ‘सलाम मुंबई’ के लिए हिंदी सीख रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री दीया मिर्जा भी हैं और वह हिंदी सीखने में गुलजार की मदद कर रही हैं।
फिल्म के सेट पर गुलजार ने कहा, “इस फिल्म में तीन भाषाएं हैं-फारसी, इंग्लिश व हिंदी और मैं हिंदी सीख रहा हूं।”
गुलजार ने आगे कहा, “ईरान और भारत की यह संयुक्त रूप से पहली फिल्म है और यह लगभग पूरी होने वाली है, केवल तीन दिन ही रह गए हैं। मुंबई में हमें डेढ़ महीना हो गया है। यह अपने आप में पहली अलग फिल्म है और इसलिए हमें काफी मुश्किलें भी उठानी पड़ीं।”
ईरानी सुपरस्टार ने कहा कि यह काफी अच्छी शुरुआत है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए भारत और ईरान के बीच एक नया रिश्ता बनेगा और आशा है कि यह जारी रहेगा।
ईरान के निर्देशक गोरबान मोहम्मदपोउ इसका निर्देशन कर रहे हैं। गुलजार ने कहा कि फिल्म अगले तीन-चार माह में रिलीज हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म के प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें वह एक मेडिकल छात्र, सर्जन की भूमिका में हैं, जिसे दीया से प्यार हो जाता है। (आईएएनएस)