लॉस एंजेलिस। एक 28 वर्षीय हंगेरियन मजदूर की स्थानीय ओरिगो स्टूडियो में ‘ब्लेड रनर’ के सीक्वल के सेट पर मौत हो गई। इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है।
वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना गुरुवार को हुई। ओरिगो द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “यह मजदूर एक प्लेटफार्म के नीचे था, जिसके ऊपर सेट का निर्माण किया जा रहा था। एकाएक वह सेट गिर पड़ा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।”
स्टूडियो के एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक मजदूर एक सेट को खोल रहा था।
जिस दौरान यह दुर्घटना हुई उस दौरान ‘ब्लेड रनर’ के सीक्वल ‘ की शूटिंग एक गांव में हो रही थी, जहां कोरडा स्टूडियो है। इस सीक्वल का निर्देशन डेनिस विलेनेवे कर रहे हैं और इसमें रेयान गोजलिंग, हैरिसन फोर्ड, जेरेड लेटो, मेकेंजी डेविस और रोबिन राइट मुख्य भूमिकाओं में हैं।
-आईएएनएस