लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेता एलेक बाल्डविन की पत्नी हिलेरिया तीसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्भवती हिलेरिया (32) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो साझा की और अपनी गर्भावस्था के बारे में बताया।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “हमने एक बार फिर सफर शुरू किया है। बाल्डविन के तीसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हूं। जब राफा पैदा होने वाला था, तो मैंने प्रत्येक दो सप्ताह में अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं।”
https://twitter.com/hilariabaldwin/status/550691773761458176
तस्वीर में वह एक शीशे के सामने खड़ी हुई हैं, जिसमें उनकी गर्भावस्था का साफ-साफ पता चल रहा है। गौरतलब है कि हिलेरिया एलेक की दूसरी पत्नी हैं। एलेक हिलेरिया की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। (आईएएनएस)