लॉस एंजेलिस। जैक स्नीडर निर्देशित सुपरहीरो फिल्म ‘बैटमैन वर्सिज सुपरमैन : डान ऑफ जस्टिस’ ने ईस्टर सप्ताहांत पर 17 करोड़ डॉलर कमाए। इसे उत्तरी अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर पहला स्थान दिया गया है।
यह फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई। इसमें अभिनेता हेनरी कैविल व बेन अफ्लेक मुख्य भूमिका में हैं। यह अमेरिका की फिल्म निर्माता कंपनी वार्नर ब्रदर्स की अब तक की उन सुपरहीरो फिल्मों में से सबसे बड़ी बताई गई है, जिसने सप्ताहांत में इतनी ज्यादा कमाई की हो।
इस साल ईस्टर 27 मार्च को मनाया गया। ‘बैटमैन वर्सिज सुपरमैन : डान ऑफ जस्टिस’ के जरिए दर्शक बैटमैन (बेन अफ्लेक) और सुपरमैन (हेनरी कैविल) की लड़ाई को देखने के इच्छुक थे।
इसने कमाई के मामले में पिछले साल ईस्टर पर रिलीज हुई फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ को पछाड़ दिया है। ‘फ्यूरियस 7’ ने टिकट बिक्री के जरिए 14.72 करोड़ डॉलर कमाए थे। (आईएएनएस/सिन्हुआ)