लॉस एंजेल्स। ‘ब्लेड रनर’ के सीक्वल की रिलीज के समय में बदलाव किया गया है। पहले इसे जनवरी 2018 में रिलीज किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इसे अक्टूबर 17 में रिलीज किया जाएगा। सीक्वल का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।
वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्कॉन एंटरटेनमेंट इस फिल्म की रिलीज के लिए पहले तय की गई तारीख 12 जनवरी, 2018 की जगह अब इसे छह अक्टूबर, 2017 को रिलीज करेगा।
फिल्म में हैरिसन फोर्ड, रिक डेकार्ड के रूप में लौटेंगे। उनके साथ रॉबिन राइट और रयान गोसलिंग भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डेनिस विलेन्योव ने किया है।
‘ब्लेड रनर’ के कई दशकों बाद तैयार किए गए इसके सीक्वेल के लेखक हैंपटन फैंकर और माइकल ग्रीन हैं।
रिडले स्कॉट फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं। उनके साथ ही ‘थंडरबर्ड फिल्म्स’ के सीईओ फै्रंक गिउस्त्रा और टिम गैंबल भी फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं।