लॉस एजेंलिस। ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री ब्री लार्सन को सोशल मीडिया पर साझे किए एक फोटो के लिए माफी मांगनी पड़ गई।
जी हां, अभिनेत्री ब्री लार्सन ने मामले को शांत करने के लिए तत्काल सार्वजनिक तौर पर अपना पक्ष रखते हुए माफी मांगी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर ब्री लार्सन ने अपनी 2004 की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें ब्री लॉर्सन डॉल्फिन मछली के साथ नजर आ रही हैं।
मगर, कुछ लोगों ने इस तस्वीर को लेकर ब्री लार्सन की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने ब्री लार्सन पर पशुओं के प्रति क्रूरता को बढ़ाने का आरोप तक लगा दिया।
इससे पहले मामला अधिक ज्यादा तूल पकड़ता कि ब्री लॉर्सन ने समझदारी दिखाते हुए अपना पक्ष रखा और कहा कि मैं कभी भी पशुओं के प्रति क्रूरता अपनाने के पक्ष में नहीं रही बल्कि मैंने उनके लिए आवाज उठाने की कोशिश की है, जो बोल नहीं सकते। उनके साथ समस्याएं हैं, जो पिंजरों में बंद हैं, जो जंगलों में भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। हां, मैं माफी चाहती हूं यदि यह तस्वीर पशुओं के प्रति क्रूरता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती है।
गौरतलब है कि ब्री लार्सन 2015 में कनाडा-आयरिश फिल्म रूम के लिए बेहतरीन अभिनेत्री अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं, जिसको ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है।