बीजिंग। चाइना फिल्म कार्पोरेशन और इरोज इंटरनेशनल द्वारा निर्मित एतिहासिक फिल्म शुआन जांग को 89वें ऑस्कर में जगह मिल गई है। इस फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की श्रेणी में जगह हासिल की है।
गौरतलब है कि इस फिल्म में चीनी सितारों के अलावा भारतीय अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री नेहा शर्मा और अली फजल भी हैं। दरअसल, यह फिल्म बुद्ध अनुयायी शुआन जांग की 17 साल लंबी तांग से भारत आने की कहानी पर आधारित है।
फिल्मकार हुओ जिआंकी द्वारा निर्देशित फिल्म शुआंन जांग में मुख्य भूमिका Huang Xiaoming ने निभाई है, जो शुआंन जांग के किरदार में हैं। इस फिल्म बॉलीवुड के नामी तीन सितारों के अलावा भी काफी भारतीय कलाकार शामिल हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने हाल में ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी साझी की है और सोनू सूद ने उस गेटअप को भी साझा किया है, जो फिल्म में दौरान सोनू सूद का है। इससे बात से नेहा शर्मा भी काफी उत्साहित हैं और खुश हैं।
दरअसल, यह फिल्म पिछले महीने की 9 तारीख को ही ऑस्कर कर के लिए नामित हो गई थी। लेकिन, भारत में इस बारे में हाल में पता चला।