लंदन। पॉप बैंड ‘कोल्डप्ले’ के गायक क्रिस मार्टिन अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करते हैं। क्रिस की सकारात्मक पहल का असर अन्य साथियों पर भी धीरे धीरे हो रहा है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, क्रिस मार्टिन की मां एलिसन उसे शुरुआती दिनों से ही साझा करने का महत्व समझाते हुए उनकी पॉकेट मनी के 10 पेंस में से एक पेंस रख लेती थीं।
टीवी शो ‘टुडे’ में क्रिस मार्टिन के बैंड साथी जॉनी बकलैंड ने कहा, ‘क्रिस मार्टिन की कमाई का 10 फीसदी हिस्सा दान में जाता है।’
क्रिस मार्टिन ने कहा, ‘मुझे जेब खर्च के तौर पर 10 पेंस मिला करते थे। पहली बार मां ने मुझे नौ पेंस दिए थे तो मेरी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह थी, ‘ये क्या है?’ तो इस पर मां ने कहा था कि ‘इसकी आदत डाल लो बेटा।’ मां आज भी मुझे सप्ताह में तीन पाउंड देती हैं।”
क्रिस मार्टिन के इस कदम का प्रभाव उनके बैंड के अन्य साथियों पर भी पड़ा है और अब वे भी हर महीने 28 अलग-अलग संस्थाओं में कमाई का 10 फीसदी हिस्सा दान करने लगे हैं। -आईएएनएस