लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता क्रिस प्रैट के लिए ऑटोग्राफ पाने में नाकाम रहने पर एक प्रशंसक ने श्राप देने के साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग किया। जिस पर अभिनेता ने उसे डांटा और लताड़ लगाई।
वेबसाइट ‘टीएमजेड’ पर पोस्ट एक वीडियो में प्रैट को लॉस एंजेलिस हवाईअड्डे से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर जाते समय प्रशंसकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है, जो उनसे ऑटोग्राफ साइन करने की गुजारिश कर रहे हैं।
अभिनेता क्रिस प्रैट ने कुछ प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए, लेकिन कार में बैठने के बाद ऑटोग्राफ देना बंद कर दिया।
इससे ऑटोग्राफ पाने में नाकाम एक शख्स उन्हें अपशब्द बोलने व शाप देने लगा, इस पर अभिनेता ने कार की खिड़की का शीशा नीचे कर उसे डांटा।
क्रिस प्रैट ने उस शख्स से पूछा, “मैंने तुम्हारे लिए ऑटोग्राफ साइन नहीं किया, इसलिए तुम मुझे भला-बुरा कह रहे हो।”
आगे क्रिस प्रैट ने उस शख्स से कहा कि उसके सीने पर क्रास है। उसे अच्छे से पेश आना चाहिए। अभिनेता ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने ऑटोग्राफ पर साइन करके उन लोगों के लिए पैसों का भी प्रबंध कर दिया है।
गौरतलब है कि हवाईअड्डे पर कई लोग मशहूर कलाकारों का ऑटोग्राफ पाने की कोशिश में रहते हैं। वे विभिन्न वस्तुओं पर इन कलाकारों से साइन कराते हैं और फिर बाद में उन वस्तुओं को बेचकर मोटी रकम कमाते हैं।
-आईएएनएस