लॉस एंजिलस। अमेरिकी अभिनेत्री, लेखिका, निर्देशक, मॉडल और निर्माता ड्रयू बैरीमोर का तीसरा वैवाहिक जीवन भी खत्म हो गया है।
ख़बर है कि ड्रयू बैरीमोर ने अपने तीसरे पति कला सलाहकार विल कॉपेलमैन से भी रिश्ता तोड़ लिया है। तीन साल के वैवाहिक जीवन से ड्रयू बैरीमोर और विल कॉपेलमैन के दो (तीन और एक वर्षीय) बच्चियां हैं। दोनों ही कानूनी तौर पर तलाक लेने की योजना बना रहे हैं।
पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय समय खटपट चल रही थी और अलगाव के साथ खत्म हो गई। सूत्रों ने बताया कि उनके बीच संबंध बेहतर नहीं थे, मगर, बच्चों के लिए एक दूसरे के साथ रहने के लिए मजबूर थे।
गौरतलब है कि ड्रयू बैरीमोर की पहली शादी 19 साल की उम्र में 1994 में बारटेंडर जेरेमी थॉमस से हुई थी, जो दो महीने तक भी नहीं टिक पाई थी। इसके बाद ड्रयू बैरीमोर ने 2001 में कॉमेडियन टॉम ग्रीन के साथ वैवाहिक जीवन शुरू किया, जो ‘चार्लीज एंजेल्स’ ड्रयू के को-स्टार थे, लेकिन यह शादी भी पांच महीने से अधिक नहीं चल पाई।