Sunday, December 22, 2024
HomeHollywood +डिजेनर्स, रॉसी को नि:संतान होने का दुख नहीं

डिजेनर्स, रॉसी को नि:संतान होने का दुख नहीं

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी टीवी स्टार एलेन डिजेनर्स और पोर्टिया रॉसी को इस बात को लेकर कोई पछतावा नहीं है कि उनकी कोई संतान नहीं है। वह एक-दूसरे के साथ खुश हैं।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 58 वर्षीय एलेन ने टॉक शो में कहा कि उन्होंने परिवार को लेकर चर्चा की थी, लेकिन फिर महसूस किया कि वह एक-दूसरे के साथ ही खुश हैं।

ellen degeneres portia de rossi

उल्लेखनीय है कि चार साल के रिश्ते के बाद, वह 2008 में 43 वर्षीय अभिनेत्री पोर्टिया रॉसी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। गौरतलब है कि पोर्टिया रॉसी और एलेन डिजेनर्स समलैंगिक हैं।

उन्होंने कहा, “हमने इस बारे में बातचीत की, लेकिन हमने फैसला किया कि हमारी बातचीत बाधित नहीं होनी चाहिए।”

डिजेनर्स को ऐसा नहीं लगता कि सुर्खियों में रहने के लिए बच्चों को पालना जरूरी है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की संडे स्टाइल पत्रिका से कहा, “मुझे लगता है कि इस पेशे में बच्चों को पालना कठिन हो सकता है।”

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments