लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड के नामचीन अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का कहना है कि उन्हें मीडिया से मिलने वाली तवज्जो से घुटन महसूस होती है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, क्लूनी (54) को मीडिया के बराबर उनके आगे-पीछे घूमने से दबाव व घुटन महसूस होती है, लेकिन वह मीडिया की इस अतिशय तवज्जो का उपयोग वैश्विक अन्याय पर रोशनी डालने में करते हैं।
क्लूनी ने जनसंहार रोकथाम पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “शोहरत में अपने आप में एक दिलचस्प बात होती है, लेकिन अगर आप एक कैमरे की जद में रहने के आदी हो जाएं, तो एक समय में आपको घुटन महसूस हो सकती है।”
उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से यह तब प्रभावी हो सकता है, जब मैं उन जगहों पर जाऊं, जहां लोग इतनी मेहनत वाला व जोखिम भरा काम कर रहे हैं और कैमरे उस काम को जानने की कोशिश करने मेरे पीछे-पीछे आएं एवं उन लोगों की कहानियों का प्रचार-प्रसार करें।” आईएएनएस