लॉस एंजेलिस। ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके अभिनेता जॉर्ज कैनेडी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने फिल्म ‘कूल हैंड ल्यूक’ में पॉल न्यूमैन के साथ अपनी भूमिका के लिए सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, कैनेडी का इडाहो के बोइस में रविवार को निधन हो गया। उनके पोते कोरी स्केंकल ने फेसबुक पर कैनेडी के निधन के बारे में सूचना दी।
कैनेडी ने 1970 के दशक में फिल्म ‘एयरपोर्ट’ के माध्यम से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। उन्होंने 1975 की फिल्म ‘अर्थक्वेक’ में भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कैनेडी ने 1960 के दशक में टेलीविजन पर भी काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘इन हार्मस वे’, ‘द सन्स ऑफ कैटी एल्डर’, ‘द फ्लाइट ऑफ द फीनिक्स’ और ‘द डर्टी डजन’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई।
कैनेडी ने चार बार शादी की थी और वह अपनी पत्नी जोआन मैकार्थी और अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। (आईएएनएस)