लंदन। मशहूर अभिनेत्री हेलेन मिरेन का कहना है कि उन्हें कभी भी यह चाहत नहीं थी कि उनके अपने बच्चे हों, लेकिन एक लम्हा था, जब उन्हें अपनी जिंदगी के उस दौर की कमी से दुख महसूस हुआ।
हेलेन का कहना है कि वह जल्दी ही इस दुख से उबर गईं। वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रिका ‘संडे टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में हेलेन ने इसका खुलासा किया कि मातृत्व कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा।
हेलेन निर्देशक टेलर हैकफॉर्ड के साथ 1986 से हैं और 1997 में वे विवाह सूत्र में बंध गए, लेकिन मां बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा। हेलेन के हैकफॉर्ड के पूर्व रिश्ते से दो सौतेले बच्चे हैं।
हेलेन ने कहा, “मुझे बच्चे पसंद हैं। वे बेहद प्यारे होते हैं, लेकिन मुझे कभी भी अपने बच्चों की चाहत महसूस नहीं हुई। कभी किसी भी लम्हे में मुझे बच्चे न होने का अफसोस नहीं हुआ, यह झूठ है। मैंने जब फिल्म ‘पेरेंटहुड’ देखी, तब मैं काफी देर तक रोती रही।”
हेलेने ने कहा, “वह एक अभिभावक होने के बारे में थी। यह अहसास कभी खत्म नहीं होता, जब आप दादी-नानी बन जाएं तब भी नहीं। मुझे महसूस हुआ कि मुझे कभी भी इस अनुभव का मौका नहीं मिलेगा और मैं लगभग 20 मिनट तक इस कमी को लेकर रोती रही।”
हेलेने ने कहा, “फिर मैं इस दुख से उबर गई और फिर से खुश हो गई।” (आईएएनएस)