सिडनी। वॉल्वरिन अभिनेता ह्यू जैकमैन ने पिछले दिनों समुद्र किनारे हुए हादसे से साबित कर दिया कि वे बड़े पर्दे पर ही नहीं, असली जीवन में भी हीरो हैं।
इडी द ईगल का प्रचार प्रसार करने के बाद ब्रेक लेकर ह्यू जैकमैन अपने परिवार के साथ मौज मस्ती के लिए बोंडी बीच पर गए।
अभिनेता ह्यू जैकमैन अपने 15 वर्षीय बेटे ऑस्कर के साथ बीच पर मौज मस्ती कर रहे थे। अचानक सामने से तेज पानी का बहाव आया। इस बहाव में ह्यू जैकमैन का बेटा और कुछ अन्य लोग फंस गए थे।
अभिनेता ने तेजी दिखाने हुए न केवल अपने पुत्र ऑस्कर को सुरक्षित निकाला, बल्कि एक अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर खींचा। इसमें एक बच्ची भी शामिल थी। 9 न्यूज के अनुसार, यह हादसा शनिवार को बोंडी बीच पर हुआ।