मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की अगली अंतर्राष्ट्रीय डेब्यु फिल्म वाइसरॉयज हाउस, जो गुरिंदर चढ्डा द्वारा निर्देशित है, बर्लिन फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर बनीं इस फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा ‘डाउनटाउन अबे’ के कलाकार ह्यूग बोनेविल, गिलान एंडरसन और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी मुख्य भूमिका में हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रीमियर के दौरान फिल्म वाइसरॉयज हाउस की पूरी टीम गुरिंद चढ्डा के साथ बर्लिन फिल्मोत्सव में मौजूद होगी। हालांकि, अभिनेता ओम पुरी इस समारोह में शिरकत करने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं।
अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के प्रचार कार्यक्रम को पूरा करने के बाद जल्द ही फिल्मोत्सव में शामिल होने की कोशिश करेंगी।
गौरतलब है कि हुमा कुरैशी की यह तीसरी फिल्म होगी, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्शाया जाएगा। उनकी पहली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को कान्स फिल्मोत्सव और ‘डेढ़ इश्किया’ को बर्लिन फिल्मोत्सव में दिखाया गया था।
फिल्मकार दीपक नायर, गुरिंदर और पॉल मायेदा बर्गेस द्वारा निर्देशित फिल्म वाइसरॉयज हाउस 3 मार्च को रिलीज होगी। -आईएएनएस