लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने बचपन में अपनी मां के पर्स से पैसे चुराने का खुलासा किया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिस्टन (47) का कहना है कि वह आमतौर पर अपनी मां नैंसी डाउ के पर्स से पैसे चुराया करती थी और उन पैसों से अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेला करती थी।
‘हैलो’ पत्रिका ने जब एनिस्टन से पूछा कि उन्होंने बचपन में सबसे खराब चीज क्या की है। इस पर एनिस्टन कहती हैं, “मुझे नहीं पता। मां के पर्स से पैसे निकालना। शायद एक डॉलर निकालती थी। मैंने ज्यादा बड़ी रकम नहीं निकाली।”
वह कहती हैं, “जब हम बच्चे थे तो एक डॉलर बहुत मायने रखते थे। उससे हम वीडियो गेम खेलते थे।”
गौरतलब है कि एनिस्टन एक ऐसे स्कूल में पढ़ी हैं, जहां टेलीविजन देखने की अनुमति नहीं थी, किंतु थिएटर जाने की अनुमति थी।
-आईएएनएस