मुंबई। जॉन अब्राहम के साथ ‘डिशूम’ कर रही जैकलीन फर्नाडीस भी प्रियंका चोपड़ा एवं दीपिका पादुकोण की तरह हॉलीवुड में कदम रखने के लिए हाथ पैर मारने लगी हैं।
यदि सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीस ने हाल में लॉस एंजिल्स जाकर एक हॉलीवुड स्टूडियो के बड़े अधिकारियों से मुलाकात की है।
सूत्र बताते हैं कि फिल्म डिशूम की शूटिंग के दौरान ही जैकलीन फर्नाडीस के पास अमेरिका से फोन आया। इसके बाद ‘डिशूम’ की शूटिंग से अवकाश लेकर जैकलीन अमेरिका गईं। फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में चल रही है।
हालांकि, इस यात्रा दौरान बात कहां तक पहुंची है। इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई। उम्मीद है कि जल्द ही जैकलीन फर्नाडीस स्वयं घोषणा करेंगी।