लंदन। ‘एक्स-मेन’ के अभिनेता जेम्स मैकवॉय और एनी मैरी डफ ने 10 वर्षो तक विवाह बंधन में बंधे रहने के बाद इस महीने अपना वैवाहिक रिश्ता समाप्त होने की पुष्टि की थी। इसके बावजूद उन्होंने साथ रहने का फैसला किया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, समाचार पत्र ‘संडे मिरर’ की खबर में कहा गया है कि उन्होंने अपने बेटे ब्रेंडन के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है।
एक सूत्र के मुताबिक, “फिलहाल उन्होंने साथ ही रहने और घर में किसी भी प्रकार की समस्या न बढ़ाने का फैसला किया है।”
सूत्र ने कहा, “उन्होंने आपसी सहमति से यह फैसला किया है। वे अब भी अच्छे दोस्त हैं। इसलिए सभी खबरों के बावजूद उन्होंने लंदन में अपने बेटे के साथ अपने घर में ही रहने का फैसला किया है। यह अलग होने का सही तरीका है।”
जेम्स और डफ एक दशक पूर्व ‘शेमलेस’ के सेट पर मिले थे। दोनों ने पिछले सप्ताह एक संयुक्त बयान में अपना वैवाहिक रिश्ता समाप्त होने की पुष्टि की थी।
-आईएएनएस