न्यूयॉर्क। यदि आप 2009 की ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म अवतार के सीक्वल के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक नया नोटिफिकेशन यह है कि अवतार का सीक्वल अवतार 2 साल 2018 में भी रिलीज नहीं होगा।
रोलिंग स्टोन डॉट कॉम के अनुसार इस संबंध में फिल्मकार जेम्स कैमरून ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम अवतार 2 नहीं बना रहे हैं। हम अवतार 2, 3, 4 और 5 बना रहे हैं।’
द स्टार को दिए अपने इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने कहा, ‘यह महाकाव्य उद्यम है। इसको बनाना थ्री गोर्गेज डैम इमारत बनाने से कम नहीं है। मैं भी नहीं जानता कि अगले आठ सालों में मेरा जीवन मुझे कहां लेकर जाएगा।’
Omg! फिल्म शोले के इस सीन को शूट करने में लगे तीन साल
निर्देशक जेम्स कैमरून के अनुसार फिल्म अवतार के सभी सीक्वल एक लय में आगे बढ़ रहे हैं और अवतार 2 साल 2018 में रिलीज नहीं होगी। और अभी से अवतार 2 के लिए पक्की रिलीज डेट घोषित करना मुश्किल है।
गौरतलब है कि जनवरी 2016 में 20th सेंचुरी फॉक्स ने घोषणा की थी कि अवतार 2 दिसंबर 2018 तक रिलीज हो चुकी है। लेकिन, जेम्स कैमरून की हालिया इंटरव्यू से फिल्म अवतार 2 के आगे खिसकने की संभावनाएं बढ़ चुकी हैं।