न्यूयॉर्क। शनिवार को उस समय द हंगर गेम्स स्टार जेनिफर लॉरेंस को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा, जब अचानक तकनीकी ख़राबी के कारण उनके प्लेन को संकटकालीन स्थिति में जमीन पर उतारना पड़ा।
Forbes डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार 26 वर्षीय ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने अपने गृहनगर लुइसविल, केंटकी से उड़ान भरी थी और 31000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक उनके प्लेन का एक इंजन बंद हो गया।
जब हैरिसन फोर्ड ने जेनिफर लॉरेंस को नहीं पहचाना
रिपोर्ट के अनुसार प्लेन पायलट के कंट्रोल से बाहर होता कि पायलट ने समझदारी से काम लेते हुए बफ़ेलो, न्यूयॉर्क में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी।
लॉरेंस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘पायलट ने दूसरे इंजनों पर निर्भर रहते हुए उड़ान जारी रखने की बजाय बफ़ेलो, न्यूयॉर्क इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर अच्छा किया। इस दौरान जेनिफर लॉरेंस को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।’