लॉस एंजेलिस। ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉन वोइट ने महिलाओं के बारे में डोनाल्ड ट्रम्प की अश्लील टिप्पणी से संबंधित विवादित वीडियो को लेकर उनका बचाव किया है।
साथ ही उन्होंने वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो द्वारा ट्रंप के बारे में की गई उनकी टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। डी नीरो ने पिछले दिनों ट्रंप को मुक्का मारने की बात कही थी।
द केली फाइल’ शो में दिखाए गए वीडियो में डी नीरो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को ‘पूरी तरह पागल’, ‘मूर्ख’, ‘सुअर’, ‘चालबाज’, ‘देश के लिए शर्मिदगी’ बताते देखे व सुने गए।
वेबसाइट ‘फॉक्सन्यूज डॉट कॉम’ के मुताबिक, वोइट ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मैं अपने साथी अभिनेता डी नीरो की ट्रंप के बारे की गई टिप्पणी से शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बहुत ही भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया। वह भी ऐसे शख्स के बारे में, जिन्होंने पिछले एक-डेढ़ साल में किसी से भी अधिक काम किया है।”
वोइट ने कहा, “मैं ऐसे बहुत अधिक पुरुषों के बारे में नहीं जानता हूं, जिन्होंने खासकर अपनी युवावस्था में महिलाओं को लेकर अपनी यौन आकांक्षाओं के बारे में बात न की हो। ट्रंप के शब्द उतने अपमानित करने वाले नहीं थे, जितना कि डी नीरो के शब्द अभद्र हैं। ट्रंप के शब्दों से कोई आहत नहीं हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल डी नीरो ने किया है, यदि किसी रिपब्लिकन ने हिलेरी क्लिंटन या बराक ओबामा के लिया किया होता तो अब तक हंगामा हो गया होता। मैं ट्रंप के सभी समर्थकों से डी नीरो और रिपब्लिकन पार्टी में उनका विरोध करने वालों के प्रति अपना रोष व्यक्त करने को कहता हूं। डोनाल्ड ट्रंप को यह बता दें कि हम उनके साथ हैं।”
-आईएएनएस