लंदन। जेम्स बान्ड फ्रेंचाइजी की ‘स्पेक्टर’ व ‘स्काईफॉल’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके डैनियल क्रैग इस भूमिका को निभाकर थक गए हैं। यह कहना है, इन फिल्मों में ‘एम’ की भूमिका निभाने वाली उनकी सह-अभिनेत्री ज्यूडी डेंच का। ज्यूडी (81) का मानना है कि क्रैग को एक ब्रेक की जरूरत है।
उन्होंने वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ को बताया, “मैं सोचती हूं कि वह थक गए हैं। पूरी तरह थक चुके हैं।”
यह पूछे जाने कि आपकी नजर में क्रैग की जगह किसे देनी चाहिए? ज्यूडी ने कहा, “मैं अगले बान्ड के रूप में किसे देखती हूं? मुझे सच में नहीं मालूम। मेरा इससे कोई ताल्लुक नहीं है। यह बारबरा ब्रॉककोली व माइकल विल्सन (निर्माता) पर निर्भर करता है।”
क्रैग (48) ने पिछले साल माना था कि वह जेम्स बान्ड फ्रेंचाइजी की चार फिल्मों में काम कर चुके हैं, जो उनके लिए काफी है। उन्होंने मजाक में यहां तक कहा था कि अगर उन्हें दोबारा यह भूमिका निभानी पड़ी तो वह ‘कलाई की नसें काट लेंगे।’
ऐसी अफवाहें हैं कि अगली बान्ड फिल्म में क्रैग की जगह टॉम हिडलस्टन लेने जा रहे हैं।
-आईएएनएस