लंदन। जी हां, दुनिया भर में खुलासों के लिए प्रख्यात विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांज के बारे में जबरदस्त खुलासे हो रहे हैं।
चर्चा है कि बेवॉच स्टार पामेला एंडरसन इनदिनों विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के साथ डेटिंग कर रही हैं।
दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों के दौरान अभिनेत्री पामेला एंडरसन और जूलियन असांज एक दूसरे से लगभग पांच बार मिल चुके हैं, जो काफी हैरानीजनक है।
मिरर को यूके ने पेजसिक्स डॉट कॉम का हवाला देते हुए अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि हाल ही में 21 जनवरी को भी पामेला एंडरसन जूलियन असांज के निवास में दिखाई दी थीं।
जानकारी के अनुसार विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांज पिछले पांच वर्षो से स्थानीय इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे हैं।
पेजसिक्स ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता हवाले से लिखा, ‘पामेला हर बार जब भी जूलियन असांज से मुलाकात के लिए जाती हैं, तब वह सेक्सी परिधान पहने होती हैं।’
गौरतलब है कि एंडरसन और असांज दोनों ही रूस के समर्थक हैं। असांज का रूस से करीबी रिश्ता है।
खबरों के मुताबिक, असांज को रूसी हैकरों के जरिये काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। वहीं एंडरसन ने हाल ही में कहा था कि वह रूसी नागरिक बनना चाहती हैं।
-आईएएनएस